Wednesday 1 July 2020

सकारात्मकता का बाजार

यह जीवन हमें यूं तो ना मिला होगा
कुछ कर्म तो हमने भी किए होंगे
यूं जीतना और हारना ,कुछ पाना और खोना,
यूं गिरना और संभालना,कुछ रखना और कुछ देना
यूं क्षण भर का रुकना और सब कुछ खत्म हो जाना,
यह सब हमारी फितरत के वह
रंग है जो सभी हमारे कर्मो पर निर्भर है
यह तो समय का वह चक्र है 
कब रुक जाए हमको भी नहीं पता चलेगा 
और फिर कुछ कर्म हमने भी किए होंगे
यह जीवन यूं तो ना मिला होगा।
 


जब आपको लगे समय पूरी तरह बदल गया है हर एक वो चीज, वो जज़्बात, वो इंतजार, वो खुशियां, वो गम और लगे कि कुछ भी नहीं रह गया है तब हमेशा एक आशा की किरण जीवित रहती है शायद इस समय यही दौर चल रहा है लग तो रहा है जीवन में कुछ बचा नहीं है पर अभी भी एक आशा की किरण जरूर है जो पूरी दुनिया को कुछ ना कुछ करने को मजबूर कर रही है।
यह एक ऐसा समय है जो हर किसी को बता गया है कि हारना क्या होता है|
कोई अपने सपनों को हारा तो कईयों ने अपने रिश्तो को दांव पर लगाया तो कईयों ने अपने रिश्ते खोए।
कई घुट घुट कर जीवन बिताने पर मजबूर है तो कईयों को तो यह भी नहीं पता कि वह कल का सूरज देख पाएंगे या नहीं।
परंतु इन परिस्थितियों ने सब को जीतना भी सिखा दिया।बता दिया की आशा की आस क्या होती है।
बता दिया कि इतनी कठिन परिस्थितियों में एक साथ कैसे रहना है।
बता दिया कि जीवन जोकि यूं ही जिया जा रहा था उसका कितना बड़ा महत्व है।
"वह कहते हैं ना जीवन क्या है उससे पूछो जो केवल कुछ ही समय के भयावह दुर्घटना से बचा हो।"
आज शायद यही कहावत इन परिस्थितियों में सही बैठ रही है
हारना और जीतना जीवन के पहलू है जैसे सुख और दुख।
वैसे तो बहुत से सपने हैं जो दांव पर लग गए हैं पर सपनों के दांव पर लगने से ज्यादा जरूरी है जीवन।
आज तक सुना था कि सब को कर्मों का फल मिलता है पर यह कैसा कर्म है जो आधे विश्व ने एक साथ किया ।
इस समय हमारा कर्म केवल इतना ही है कि किस तरह इस भयावह स्थिति में हम अपने आप को आशा के उन संस्कारों से बांधकर रखे जो हमें हमेशा से सिखाए जा रहे हैं।
शुक्रगुजार रहना हर एक पल का जो आपको मिल रहे हैं क्योंकि इसकी कीमत वह लोग बहुत अच्छे से जान पा रहे हैं जो पल-पल अपना जीवन बिता रहे हैं और बढ़ रहे हैं मौत की तरफ।
वो कहते हैं ना 

"यह वक्त गुजर जाएगा"

इस लाइन को चाहे उल्टा पढ़ो या सीधा पढ़ो दोनों को ही पढ़कर सुकून मिलता है। यह एक जो
ऐसी पंक्ति है जो सुख और दुख दोनों परिस्थितियों पर सही बैठती है वक्त ही तो है गुजर ही जाएगा पर यह वक्त गुजरने के साथ लेकर तो बहुत कुछ जाएगा पर उससे भी ज्यादा यह है वक्त कुछ अच्छा सिखा कर जाएगा।

            "ए जिंदगी तेरा शुक्रगुजार हूं
                  तुमने इतना बिखराया है कि 
                      अब मैं एक नया अवतार हूं।"
 


सपनों को देखने का दायरा थोड़ा बदल जाएगा। यूं परिस्थितियां संभालने की शक्ति थोड़ी और मजबूत हो जाएगी वैसे आशा की किरण अभी भी जीवित है जिसने पूरे विश्व को दृढ़ता पूर्वक बांधकर रखा है। 
परिस्थितियां पहले जैसी तो नहीं होगी पर आशा है कि परिस्थितियां अभी जैसी है उसमें सुधार अवश्य होगा। बहुत कुछ बदल जाएगा आगे आने वाले कई सालों में पर बदलेगी नहीं तो केवल आशा की किरण जिसने मानव जाति को पहले भी जीवित रखा था आज भी रख रही है और कल भी रखेंगी।

अब केवल जरूरत है तो सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की क्योंकि यही एक ऐसी शक्ति है जो हमारे जीवन में सुधार ला सकती है इसी के साथ कुछ सकारात्मकता के विचार आपके साथ बांटना चाहूंगी।



1.
खो देने का डर कैसा
जब तेरे पास कुछ है ही नहीं खोने को
खो देने का डर कैसा
जब विश्वास तेरा यूं डगमगाया ही नहीं
खो देने का डर कैसा
जब चलना तुझे तेरे साथ ही है
खो देने का डर कैसा
जब पाना तुझे सब खास ही है
खो देने का डर कैसा
जब मान ही लिया है आगे बढ़ने का
खो देने का डर कैसा
जब ठान ही लिया है आगे बढ़ने का
खो देने का डर कैसा
जब गिर कर उठना सीख लिया 
खो देने का डर कैसा
जब हालातों से लड़ना सीख लिया।
खो देने का डर कैसा।

आज की परिस्थितियों ने भले ही हमारे सामने कई दरवाजे बंद कर दिए हो पर एक दरवाजा हमेशा खुला रहता है बस जरूरत है तो सकारात्मकता के साथ परिस्थितियों को देखने की और हर पल आशा रखने की सब अच्छा होगा और सब अच्छा ही हो रहा है।


2.
वर्तमान में जीना हैं
और आगे बढ़ते जाना हैं
पीछे जो छूटा वो तो छूट ही गया
अब सबक नया लेकर
केवल आगे बढ़ते जाना हैं।✌

 

सब ने कुछ ना कुछ खोया है पर खोने से किसी भी जिंदगी नहीं रुक जाती है जरूरत होती है तो फिर से उठकर आगे बढ़ने की और वर्तमान में जीने की क्योंकि आगे बढ़ने के मौके हमें वर्तमान में रहकर ही मिलेंगे ना कि बीते हुए कल में जीने से।



3.
मेरे अंदर ही
वो सारी शक्तियां हैं
जो मेरे बाहर 
का वातावरण तय करती हैं।


आप सब को अपने ऊपर विश्वास करना पड़ेगा कि आपके अंदर ही वह सारी शक्तियां हैं जो आपको आगे बढ़ाएगी कोई आपको केवल रास्ता दिखा सकता है पर चलना तो आप ही को पड़ेगा और हम तभी चल सकते हैं जब हमें अपने ऊपर पूरा विश्वास है कि हम यह कर सकते हैं।



4.
हर परेशानी को परेशानियों के नजरिए से नहीं बल्कि चुनौतियों के नजरिए से देखना चाहिए।


अगर यह चुनौतियां हमारे जीवन में नहीं आएगी तो हम कभी आगे नहीं बढ़ पाऐंगे आज हम जो भी है इन चुनौतियों की वजह से ही है तो हमें इन चुनौतियों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि हमारे जीवन मैं चुनौतियां हैं और आगे बढ़ने की मौके भी।


Thursday 11 June 2020

ATTAINMENT YOUR GOALS.




Sometimes it happens we want something and get something else which is not as per our desire. We decided our destiny for us but our fate decides something else for us.
We all have many ways to reach our goals and in those many paths too, some more goals keep getting added.
This is because with the time you do not need to get to that destination but you have to enable yourself to deal with the difficulties that come in the way.
If you really chose it as the only goal then no one can stop you from achieving it.
But to accomplish any goal it is  necessary to pay full attention to the path leading to the goals.



Let’s take a look at some luck changing points:


1.Map preparation

"Mapping is a very important aspect in your life in each field"

 

Babur's army used to be very small but still, he won. Why did this happen?
Because it used to take full stock of every step of the enemy before going to war.
All you have to do is to defeat your enemy, that is, to overcome your weaknesses and to occupy your
 palace, that is to achieve your goal.
 

2.  Love what you do

"Just focus on what you love. If you do what you love, you’ll never work a day in your life"
 

Do it wholeheartedly. We start the beginning of any work by playing clarinets, but with time the color of the rays starts to fade. Why it happens because, in the beginning, we do not see the result of anything. It does not mean that thing never results. Good results take time to come in and bad results come very quickly. So whatever you do, do it with all your heart only then you will be able to see a great result of it.


3 Target confusion


"Life must have goals. If life has no meaningful goal, life is equal to despair"

Today, the target is replaced with a pinch, which results in a single target being ignored.

What is the solution?
Spent a day with you, spent a week with you, plan your future, what you need to study, what you need, seek help from your teachers' parents, and choose the one you can trust.
Because it is an interest that will keep you tied to your goal.

 4 Different games

 

"Going forward does not mean that you should improve your personality from one side, you should pay attention to the whole of your personality"


Achieving the goal does not mean you lose yourself behind the same goal. Your main goal
should be to "improve your personality".
When you are achieving the goal, then you should pay attention to more aspects of life.
Personal mental, moral, emotional, socio-cultural development should happen only then you will be able to achieve a complete goal.
Because behind every goal there is a purpose and that purpose is only to develop your whole
personality, you live a very good life in this society or in your own eyes, which can only be done
by the full development of your personality.


5. Be gratitude


"Gratitude is the biggest secrets to achieve a destination of your life"


Learn to thank this very simple way of achieving any goal in life thank you for all the things that you have and thank you also for the things that you are going to
get. If you are grateful for all these things that you have, then you keep growing closer to achieving your goal. You should be thankful because you have a chance to accomplish your goal. There are many
people who have the chance but no opportunity and those who have the opportunity to do but not have the chance because some circumstances.


6. Learn from everything


"Whether losing or winning, both are teach us many things in life"

Whatever is happening in your life, it definitely teaches you something. Keeping a positive attitude, you should learn from every single situation, from the smallest to the biggest. Whatever the circumstances, it only makes you strong and it is due to these circumstances that our personality develops. So we should be thankful that there are circumstances in our life because it is a sign that we are doing something in life and are learning and moving forward.

7. 1%

 

"If you want to do anything in life and you have the hope of 1% that it will work or if you learn something then that work must be done"

 

If you are confused about doing something, you only need one question's answer to do that work, which is a 1% chance? If there is a 1% chance for that work to be completed, then that work must be done because it makes your luck.



Sunday 7 June 2020

नकारात्मक प्यार v/s सकारात्मक प्यार





नकारात्मक प्यार v/s सकारात्मक प्यार
(-VE LOVE V/S +VE LOVE)



सोचा कुछ प्यार के ऊपर लिखा जाए पर लिखा भी तो तब जाए जब यह प्यार किया जाए| यू प्यार के लिए तो सबकी अपनी-अपनी परिभाषाएं है पर क्या सभी प्यार को  समझते हैं| मैं तो बिल्कुल भी नहीं समझती
मेरी नजर में प्यार एक ऐसी चिड़िया का नाम है जिस चिड़िया का कोई अस्तित्व ही नहीं है और जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं  होता उसको भला कोई कैसे मिटा सकता हैं और हम अस्तित्व को भी देख नहीं सकते बस महसूस ही कर सकते हैं|

 मतलब प्यार तो हर क्षण में है, हर कण मे है प्यार की कोई परिभाषा नहीं है बल्कि हर परिभाषा की शुरुआत ही प्यार है बस प्यार कभी जुदा हो जाता है तो कभी मिल जाता है|

 
कभी सच्चा है सपना कभी झूठा है इरादा 
मैंने तुझे चाहा है तुझ से भी ज्यादा।
 यूं हैरान तो नहीं हूं मैं तुम्हारे यू मुड़कर चले जाने से 
 क्योंकि वो क्या है ना कभी सच्चा है सपना 
 और कभी झूठा है इरादा।

 

 

.मिलना तो दूर यूं साथ चलने का वादा भी नहीं करेंगे 
क्योंकि मुझे पता है तुमको पाना मेरे नसीब में नहीं और 
मेरे साथ रहना तुम्हारे नसीब में नहीं।

 

हर घड़ी यही इंतजार सा रहता है 
काश ये पल यही पर थम सा जाए 
और जो तुमने सोचा था वह रुक सा जाए 
क्योंकि हम तुम्हारी मंजिल थे ही नहीं 
और हम तुम्हें ही अपना रास्ता मानकर चले जा रहे थे|

 

वजह से मोहब्बत तुमने की और
    बेवजह हम निभाते चले गए।

 ५मिलना हो तो मिल लेंगे नहीं तो 
  बिछड़ने वाले को कौन रोक सकता है।

 
पहले हम साथ थे तो शब्दों की जरूरत नहीं थी
     और अब इन शब्दों के बिना तो साथ ही नहीं है।

 

 


७. जरूरी नहीं हर बात को कहा जा
थोड़ा तुम मुस्कुरा दो थोड़ा हम समझ जाए।

 

 

.जब जिंदगी में कुछ छूटता सा लगे तो समझ लेना 
जिंदगी तुम्हें जीने का एक और मौका दे रही है।

  

कभी-कभी लगता है कि प्यार का अंजाम ही दुख पहुंचाता है 
वरना यादें तो मीठी ही होती है।
 

 

१०. यू साथ हम चले तो लगा दूर तक जाएंगे
 पर यह क्या हमारा घर आने से पहले तो 
तुम्हारा ही घर  गया 
ना देखा मुझे  हुआ ये इश्क मुकम्मल
 ये सारे जज़्बात तुम्हारे हाल  दिल बता गए
 और हम बीते दिनों को ही अपना दोस्त बना गए।
 


११.अगर यह इश्क आसान होता तो
इन जज्बातों को मेरा सलाम होता।

 

 

 


Thursday 4 June 2020

MOTIVE OF LIFE (MOTIVATION)





"ना यहां हैं ना वहां हैं।
जहां चाहा है वहां रहा हैं"



"तुम मैं नहीं मैं तुम नहीं
 हम वो हैं जो कोई और नहीं"
   respect your own personality ♥️


"बस कल तक की याद हैं
बाकी सब बेबुनियाद हैं"



"विदा किया
उन तमाम यादों को
जो कभी मेरी थीं ही नहीं
विदा किया उन तमाम यादों को
जिनका अस्तित्व ही नहीं था
विदा किया उन तमाम यादों को
जो हमेशा धोखा ही देती थी
विदा किया उन तमाम यादों को 
जो तुमसे जुड़ी हुई थी"



"गर्व किस बात का
इस रुह का या जज्बात का
कोई नहीं हैं यूं अपना तो
फिर भी बंधे है बंधन सौ
ना प्यार है ना जज्बात है
फिर भी ना जाने किस बात का
दर्प है अहंकार है"



"इतना मुश्किल भी नहीं हैं 
यूं गिरकर संभलना और फिर उठ जाना
इतना मुश्किल भी नहीं हैं 
यूं आगे बढ़ते चले जाना
इतने मुश्किल भी नहीं हैं 
ये पथ व पथरीले रास्ते
इतना मुश्किल भी नहीं हैं
अपनी मंजिल को पाना"




"यह संसार ऐसा ही है साहब
लोग आप की खूबियों को नहीं
आप की कमियों को जांचेंगे हमेशा"

            

"हर हीरे का दिन आता है।
पर‌ शर्त यही है उसको 
पत्थर से लेकर हीरे बनने तक
का सफर तो तय  करना पड़ेगा ही।
जो आसान बिल्कुल भी नहीं है।
अब चमकने के लिए घिसना तो पड़ेगा ही"



"अपने ख्वाब की परवरिश करो
और थोड़ा सा इंतजार करो 
अगर ख़्वाब जिया हैं तो
वो पूरा भी होगा
अगर ख़्वाब को 
प्यार‌ किया हैं तो
वो ‌पूरा भी होगा"



"तुझे रास्ते भी मिलेंगे तुझे मंजिल भी मिलेगी
तुझे रास्ते भी मिलेंगे तुझे मंजिल भी मिलेगी
बशर्ते चलना तो तुझे ही पड़ेगा"



"जो अजनबी थे वो अपने हो गए और 
जो अपने थे वो तो किसी और के हो गए"



"काश ये तेरा मेरा ना होता
 तो आज हमारा भी एक वजूद होता"



"जो चल रहा है वह प्रत्यक्ष है प्रमाण है 
जो स्थिर है वह देख कर भी अनजान है "

"सब भाग रहे हैं इस रेस में 
जो चल गया वह जीत गया 
जो रुक गया वह बीत गया।
So, it totally depends on you.
You want to win a race or lose it"


"हम सबकुछ ठीक नहीं कर सकते 
कुछ चीजें हमारे हाथों में नहीं होती 
शायद जो रास्ते हमने अनजाने में चुने होते है वहीं हमारी जिद्द बन जाती है और  वहीं हमरी सजा भी बन जाती है"


"वक्त के साथ
अपने आप को पहचान
वक़्त से बड़ा कोई दोस्त नहीं।
वक़्त गया तो सब गया
और अगर ये वक़्त रुका
तो तू रुका और
ऐसा हमको मंजूर नहीं"


"कोशिशें भी होंगी मुक़म्मल तेरी
जग को दिखा तो अपनी जादूगरी"



"ख्वाहिशें है तो उड़ान भी होगी
अपने सपनो से मुलाकात भी होगी।
है यकीन तेरा अगर खुद पर तो
ऐ राही राहे आसान भी होगी"